Avoid Pregnancy Position in hindi | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए Positions

Avoid Pregnancy Position in hindi, जाने अनजाने कई बार लोग असुरक्षित सेक्स के कारण अनचाहे गर्भ के शिकार हो जाते हैं । जिसके कारण गर्भपात जैसी परिस्थितयो का सामना करना पड़ जाता है । आज हम आपको कुछ असरदार अनचाहे गर्भ से बचने के लिए सेक्स आसन बताने जा रहे है , जिसको अपनाकर आप सुरक्षित तरीके से sexual life को खुलकर enjoy कर पाएंगे ।



1. Women On Top (स्त्री पुरूष के ऊपर ) :- इस पॉजिशन में महिला अपने मेल पार्टनर के ऊपर होती है । यह महिलाओ का खासा पंसदीदा पोजीशन में से एक हैं क्योंकि इस आसन में महिलाओ का पूर्ण रूप से सहवाश क्रिया पर नियंत्रण रहता हैं । जिसकी वजह से वो आसानी से चरमसुख की प्राप्ती कर लेती हैं साथ ही साथ पुरूष के ऊपर होने से uterus (गर्भाशय) में स्पर्म जाने की भी संभवना काफी काफी कम हो जाती हैं ।
2. Women on Male Thigh ( पुरूष की जांघ पर बैठी स्त्री ) :- सेक्स की इस क्रिया में महिला और पुरुष आमने सामने बैठते है, जिसमे महिला अपने पार्टनर की जांघों पर बैठकर यौन क्रिया करती हैं । यह एक ऐसा सेक्स पोजीशन हैं , जिसमे दोनों लोग सामान रूप से सहवाश क्रिया को enjoy करते हैं । चूँकि इस यौन क्रिया में स्त्री की योनि ऊपर रहती हैं , इसलिए सहवाश के दौरान पुरुष के द्वारा छोड़ा गया sperm स्त्री के uterus (गर्भाशय) तक पहुँच नहीं पाती जिसकी वजह से इसे avoid pregnancy position in hindi कह सकते है ।
सेक्स समस्या से जुड़े समाधान जानने के लिए देखे
loading…

3. Reverse Cowgirl ( उल्टी तरफ face करके स्त्री पुरूष के ऊपर ) :- यह पोजीशन भी Women On Top से मिलता जुलता sex position हैं । लेकिन इसमें फर्क इतना होता हैं की इस यौन क्रिया में महिला साथी का चेहरा पुरुष के चेहरे की ओर न होकर उल्टी दिशा में होती हैं । कई पुरुषो को स्त्रियों का back side भी काफी प्रभावित करता है । यह भी एक Best Sex Position to Not Get Pregnant के लिए उपयुक्त हैं ।
4. Standing Position ( खड़े होकर करे सेक्स ) :- यह पोजीशन Best positions to avoid pregnancy के लिए बेहतरीन option हैं । जब आप दोनों साथ खड़े हों और आपके पैर आपके पार्टनर के अराउंड wrapped हों, तो वो कुछ अलग ही लेवल का excitement होता है । लेकिन अमूमन इस sex position को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं क्योंकि इसमें पुरुष और स्त्री को काफी मात्रा में energy की आवश्यकता पड़ती हैं । खड़े होने की वजह से इस पोजीशन में गर्भधारण की संभावनाए काफी कम हो जाती है ।
5. Anal Sex Position ( गुदा मैथुन ) :- गुदा जिसे हम गांड कहते है इसमे लिंग डालकर सम्भोग करने की प्रक्रिया को ही गुदा मैथुन कहते हैं । गुदा मैथुन कभी-कभार डरावना और कष्टदायी हो सकता है लेकिन धीरे धीरे अनुभव के साथ यह समस्या दूर हो जाती है, संभोग के समय चिकनाईयुक्त पदार्थ का प्रयोग करें और तनावमुक्त बने रहें. गुदा मैथून के बारे में सहज होने में कुछ समय लग सकता हैI इसलिए अपने साथी को या अपने आप को ऐसा करने के लिए मजबूर न करें । अगर आप सेक्स एन्जॉय भी करना चाहते हैं और Best positions to avoid pregnancy भी चाहते हैं तो गुदा मैथुन आपके लिए एक अच्छा प्रयोग हो सकता है ।

6. Oral Sex (ओरल सेक्स ) :- ओरल सेक्स या मुख मैथुन को एक लंबे समय से सेक्स के दौरान प्रेगनेंट होने से बचने और सेक्स संक्रामक बीमारियों (STD) के बचाव के लिए प्राथमिकता दी जाती है। यह प्रेगनेंसी के खतरे को तो काफी हद तक कम कर देता है लेकिन इससे इंफेक्शन या एसटीआई (Sexually Transmitted Infections) का खतरा बना रहता है । ओरल सेक्स के जोखिमों को ध्यान में रखकर और सही प्रोटेक्शन का इस्तेमाल कर इसे सही ढ़ंग से इंजॉय किया जा सकता है।
loading...
Previous
Next Post »
loading...